बस्तर

सीएएफ जवान ने फिनाइल पिया, गंभीर
22-Jan-2024 9:57 PM
सीएएफ जवान ने फिनाइल पिया, गंभीर

कमांडर पर प्रताडऩा का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 22 जनवरी।
सुकमा जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ सीएएफ के जवान ने रविवार की शाम को फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।  घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारियों की टीम मौके पर आ पहुँची, साथ ही जवान की हालत के बारे में डॉक्टरों से चर्चा की। कंपनी कमाण्डर पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की जाने की बात सामने आई है।

 पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि 18वी वाहिनी छत्तीसगढ़ बल कैम्प पुलिस लाइन सुकमा में पदस्थ जवान टिकेश्वर साहू (40 वर्ष) ने रविवार की शाम को पुलिस लाइन में ही फिनाइल का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी लगते ही उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है, वहीं डॉक्टरों के अनुसार अभी जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मामले के बारे में यह भी जानकारी लगी कि जवान प्लम्बर का काम करता था, इसके अलावा जवान के द्वारा किये जा रहे काम से अभी काफी खुश भी थे, इसके अलावा जवान छुट्टी में जाने के लिए 10 दिन की छुट्टी भी मांग रहा था, जबकि पिछले माह घर में शादी होने के कारण अपने घर राजनांदगाँव संबलपुर भी गया हुआ था, जहाँ से 17 दिसम्बर को वापस आया हुआ था। उसके आने के बाद अभी कंपनी मुख्यालय कोरिया उसे प्लम्बर काम करने के लिए भेजे जाने की बात सामने आई, जबकि जवान अभी फिर से 10 दिनों की छुट्टी मांग रहा था कि उसे घर जाना है, लेकिन अधिकारियों का कहना था कि पिछले माह ही छुट्टी से आया था और फिर जाने की बात को लेकर उसे मना किया जा रहा था कि पहले मुख्यालय जाकर वहां के काम को समाप्त करें।

 मुझे किया जा रहा था टारगेट-पीडि़त 
पीडि़त जवान ने बताया कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी, जिसके लिए कई बार आवेदन लगाया लेकिन उसे छुट्टी देने के बजाय टारगेट किया जा रहा था, जिसके चलते फिनाइल पी लिया।

छुट्टी के लिए कर रहा था जिद
कंपनी कमांडर गंगा राम बर्मन ने बताया कि पिछले माह ही छुट्टी से लौटने के बाद फिर से छुट्टी पर जाने की जिद कर रहा था, जिसे रविवार को गणना में भी समझाने के बाद भी अपनी बात पर अड़ा रहा और फिनाइल पी लिया।


अन्य पोस्ट