बस्तर
केंद्रीय विद्यालय में 23 को चित्रकला स्पर्धा व प्रदर्शनी
20-Jan-2024 2:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 20 जनवरी। केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर परिसर में 23 जनवरी को मध्यान्ह 12 बजे से केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर तथा जिले में स्थित छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं सीबीएसई के अन्य 16 विद्यालयों के कक्षा नवमी से बारहवीं के कुल 100 विद्यार्थियों के मध्य परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता के प्रतिभागी विद्यार्थियों के द्वारा बनाये जाने वाले चित्रों की विद्यालय स्तर पर प्रदर्शनी 23 जनवरी को विद्यालय परिसर में मध्यान्ह 12 बजे से होगी,अतएव प्रतिभागियों की नियत समय से पूर्व उपस्थिति हेतु कहा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


