बस्तर
जगदलपुर, 7 जनवरी। कलेक्टर विजय दयाराम के.ने रविवार को बाबू सेमरा में स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर के कार्यों और गतिविधियों का जायजा लिया।
उन्होंने सेंटर के समीप कचरा प्रबंधन के लिए अन्य विकास कार्य को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए। इस दौरान संस्था में स्थापित कचरा प्रबंधन के मशीनों को संचालित करवाकर कर वेस्ट मटेरियल का महिला समूह के द्वारा किस प्रकार प्रतिदिन कार्य करती है उसका अवलोकन किया। कलेक्टर ने सेंटर में रखे प्लास्टिक, कांच के बोतल, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक बोतल जैसे कचरा को विक्रय के कार्य योजना पर सेंटर संचालक से चर्चा की और उचित प्रबंधन के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी एसएलआरएम सेंटर से सुखा कचरा, सिंगल उपयोग प्लास्टिक,थर्माकोल, शू मटेरियल, टायर आदि को गाडिय़ों के माध्यम से उठाव करवाकर एमआरएफ सेंटर लाने और उनका बेहतर प्रबंधन कर उसकी विक्रय करवाने पर जोर दिया । उन्होंने सभी सेंटरों से रूटीन में वाहनों से सामग्रियों का उठाव करवाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बाबू सेमरा के एमआरएफ सेंटर में महिलाओं के साथ नव युवकों को भी कचरा प्रबंधन में जोडऩे के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, जनपद सीईओ जगदलपुर सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।


