बस्तर

प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का स्वागत
25-Dec-2023 3:53 PM
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व कैबिनेट  मंत्री केदार कश्यप का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 दिसम्बर ।
नगर के स्टेट बैंक चौक के पास भाजपा पार्षद दल और नगर मंडल के प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

वहीं महिला पार्षदों के द्वारा रंगोली बनाया गया, जो आकर्षण का केंद्र था। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा माड़ीया सिंग पहनाकर, स्मृति चिह्न, बड़े गजमाला के साथ उनका स्वागत किया गया। 

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता और नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट