बस्तर

रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा , चालक फरार
18-Dec-2023 12:52 PM
रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा , चालक फरार

कमिश्नर दफ्तर के सामने हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 दिसंबर। शहर के कमिश्नर कार्यालय के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद चालक के फरार होने की बात सामने आई, वहीं ट्रक में लौह अयस्क लदा हुआ था।

मामले की जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि मिशन कंपाउंड के सामने टर्निंग में गीदम रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक जिसमें लौह अयस्क भरा हुआ था, ड्राइवर ने मोड़ में अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गया। एक बड़ी घटना होने से बच गई।


अन्य पोस्ट