बस्तर

अभ्यर्थियों व चुनाव अभिकर्ताओं से तृतीय लेखा मिलान के लिए 5 को उपस्थित होने का आग्रह
03-Nov-2023 10:31 PM
अभ्यर्थियों व चुनाव अभिकर्ताओं से तृतीय लेखा मिलान के लिए 5 को उपस्थित  होने का आग्रह

जगदलपुर, 3 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बस्तर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 85 बस्तर, 86 जगदलपुर एवं 87 चित्रकोट से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के तृतीय लेखा मिलान के लिए तिथि 5 नवम्बर निर्धारित किया गया है।

उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा के तृतीय मिलान हेतु 5 नवम्बर को जिला पंचायत सभागार में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल में अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा पंजी और देयक, बिल, व्हाउचर इत्यादि आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होने का आग्रह किया है। इस दौरान अभ्यर्थियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा संधारण सम्बन्धी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट