बस्तर

घाटलोहंगा में मतदाता जागरूकता अभियान
26-Oct-2023 9:06 PM
घाटलोहंगा में मतदाता जागरूकता अभियान

जगदलपुर, 26 अक्टूबर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी शा उ मा वि घाटलोहंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम घाटलोहंगा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम  घाटलोहंगा के सभी मोहल्ले में रैली निकाल नारों द्वारा लोगों में जागरण हेतु प्रयास किया गया। स्वयंसेवकों ने शा उ मा वि घाटलोहंगा के भूतपूर्व स्वयंसेवकों को भी साथ में रखकर मतदान का महत्व बता  कर  जागरूक किया। ये सभी कार्यक्रम  डॉ. डी एल पटेल कार्यक्रम समन्वयक रासेयो शहीद महेंद्र कर्मा विवि बस्तर, जगदलपुर के निर्देश एवं प्राचार्य दिलीप देवांगन की अनुमति से कार्यक्रम अधिकारी रासेयो  लिलेश देवांगन के मार्गदर्शन में महादल नायक मिथुन बघेल के नेतृत्व  में ग्राम पंचायत घाटलोहंगा  में दीपक, डिजेन्द्र ठाकुर,शीतल नाग,जानवी ठाकुर, अजय, चन्दन, चन्द्र शेखर, कुमार, जसवंत, हितेश, खेमेश्वर, आदित्य, खुशबू, सुमन, हिमांशी एवं भूतपूर्व स्वयंसेवकों के सहयोग  से यह कार्यक्रम 100 फीसदी मतदान हेतु एक छोटा प्रयास मात्र है। आप सभी को ज्ञात हो कि दशहरा अवकाश के दौरान भी स्वयंसेवक अपने  सामाजिक दायित्व का निर्वहन बड़ी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। 

इस दौरान ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं ने इस कार्य को सराहा एवं उन्होंने सभी के सामने प्रण लिया है कि वे लोकतंत्र के इस महान यज्ञ  में वोट रूपी आहुति जरूर डालेंगे।


अन्य पोस्ट