बस्तर

कांग्रेस नेता रवि ने निर्दलीय फार्म भरा
19-Oct-2023 9:06 PM
कांग्रेस नेता रवि ने निर्दलीय फार्म भरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 अक्टूबर।
जगदलपुर  विधानसभा की सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार तय कर दिया है, वहीं टिकट नहीं मिलने से टीव्ही रवि ने कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।

 आज टीव्ही रवि अपने 5000 समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इससे पहले वे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया। यहां से रैली की शक्ल में रवि कलेक्टोरेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।
 
मीडिया से बातचीत करते हुए टीव्ही रवि ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से प्रत्याशी नहीं बनाया गया, जबकि पार्टी फोरम में अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद अब कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। कार्यकर्ता निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़वाना चाहते हैं। इसके बाद आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है।

ज्ञात हो कि जगदलपुर अनारिक्षत सीट को लेकर भाजपा से किरण देव को उम्मीदवार बनाया है,  वहीं कांग्रेस से जतिन जायसवाल को मैदान में उतारा  है। अब इन दोनों के बीच टीवी रवि निर्दलीय बनकर  सामने आ गए हैं। टीवी रवि ने कांग्रेस से जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव भी लड़ा था और पार्टी से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे हैं। लगातार टिकट की मांग भी कर रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने की वजह से वे खुलकर सामने आ गए हंै।


अन्य पोस्ट