बस्तर

ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रही कार से 11 लाख बरामद
13-Oct-2023 9:07 PM
ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रही कार से 11 लाख बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अक्टूबर।
नगरनार पुलिस ने एक बार फिर से वाहनों की चेकिंग के दौरान ओडिशा से आती हुई कार की चेकिंग करने पर इसके अंदर बैठे युवकों से 11 लाख रुपए जब्त किए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि धनपुंजी नाका पर नगरनार  पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान रात में ओडिशा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक एपी 35 एन 0153 को रोकने के बाद तलाशी ली। कार में सवार 2 व्यक्ति एस जगन्नाथ राजू व एस चंदमौली निवासी कोरापुट मिले। उनके कब्जे से एक पालीथीन बैग में 500 के 18 बंडल के साथ ही 200 के 11 बंडल 500 के 4 नोट व 50 रुपए के 1 नोट कुल 11 लाख 22 हजार 50 रुपए बरामद किया गया।

 युवकों के पास इन नोटों के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर पैसे को जांच कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को मौके पर सुपुर्द कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट