बस्तर
दोस्तों ने किया कफन-दफन
ओडिशा छोड़ बचपन से रह रहा था युवक, मौत के बाद रिश्तेदारों ने आने से किया मना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 सितम्बर। शहर के इतवारी बाजार में रहने वाला हमाल की एक दिन पहले मौत हो गई। पहले तो उसकी पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में उसकी शिनाख्ती ओडिशा निवासी के रूप में किया गया, लेकिन जब परिवार के लोगों को सूचना दिया गया तो वे जगदलपुर आने से मना कर दिए, जिसके बाद दोस्तों ने ही परिवार का फर्ज अदा करते हुए मृतक का कफन-दफन कर उसका अंतिम संस्कार किया।
मामले की जानकारी देते हुए संजय मार्केट चौकी प्रभारी एएसआई प्रेम पानीग्रही ने बताया कि 28 सितंबर संजय मार्केट के चावल लाइन में बंद पड़े दुकान के पास एक 37 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया गया,
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसके फोटो को सभी थाना चौकी प्रभारी को भेज किसी युवक के गुमशुदगी की जानकारी मांगी।
पतासाजी में पुलिस को जानकारी मिला कि मृतक ओडिशा निवासी विजय बघेल पिता स्व भगवान बघेल 37 वर्ष है, पुलिस ने किसी तरह मृतक के परिजनों को संपर्क कर उन्हें विजय की मौत की जानकारी दिया गया, परिजनों ने विजय के मौत के बाद उनसे कोई संबंध नहीं होने की बात कहते हुए जगदलपुर नहीं आने की बात कही।
पुलिस ने मृतक के मोहल्ले में जब विजय की मौत की बात बताई तो मोहल्ले के महादेव, दुर्जन, प्रेम, पिलुराम ने बताया कि विजय बचपन से हमारे ही साथ रह रहा था, उसके मां पिता के मौत के बाद भी उसने शादी नहीं की और संजय मार्केट में ही हमाल का काम करता था, अगर उसके परिजनों ने उसके शव को ले जाने के साथ ही अगर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है
तो उसके दोस्त ही उसका परिवार है, और पूरा काम उन्हीं के द्वारा किया जाएगा। शव का पीएम के बाद उसे पनारापारा स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया, जहां शव का कफन दफन दोस्तों द्वारा ही किया गया।


