बस्तर

कलेक्टर ने किया स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन
09-Sep-2023 9:38 PM
कलेक्टर ने किया स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन

 कलेक्टर ने ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 सितम्बर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शनिवार को मतदान केंद्रों के निरीक्षण दौरा के दौरान दरभा विकासखंड के डिलमिली प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। 

उन्होंने स्कूली बच्चों से चर्चा कर उनकों अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन स्वाद की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किए और शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसके उपरांत तिरथुम में बालक आश्रम छात्रावास का निरीक्षण कर उपस्थित विद्यार्थियों को चाकलेट का वितरण किया। कलेक्टर ने तिरथुम उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिकाओं को आश्रम के बच्चों को आवश्यकता के समय अध्ययन करवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण दौरे में कलेक्टर ने रायकोट के परिसीमान में गिरदावरी कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने गिरदावरी कार्य को त्रुटि रहित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम भरत कौशिक, तहसीलदार आशा रानी  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट