बस्तर

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका उल्लेखनीय- बाफना
07-Sep-2023 8:52 PM
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका उल्लेखनीय- बाफना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 सितम्बर।
शिक्षक दिवस के मौक पर जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने सदर स्कूल पहुॅचकर उपस्थित शिक्षकों को शॉल और श्रीफल भेंटकर उनको सम्मानित किया। 

इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में उन्होंने कहा कि, राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका उल्लेखनीय है इसलिए शिक्षक का सम्मान समाज में सर्वोपरि है। उनको जीवनपर्यन्त सम्मान देना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। साथ ही शिक्षक जिस स्कूल में जाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करते रहें। क्योंकि इस देश के शिक्षकों के कारण ही आज चांद और सूरज भारत की मु_ी में हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष युचा मोर्चा अविनाश श्रीवास्तव, नगर मण्डल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, संतोष त्रिपाठी, रूपेश जैन, रितेश सोनी, मनीष जैन उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट