बस्तर

ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले सटोरिया पकड़ाया
03-Sep-2023 9:13 PM
ऑनलाइन जुआ खिलाने  वाले सटोरिया पकड़ाया

जगदलपुर, 3 सितंबर। ऑनलाइन जुआ खेलाने वाले सटोरिया को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 56,700/- रूपये नगद, 5 सट्टा पर्ची एवं एक मोबाईल फोन जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के द्वारा शहर में सट्टा-पट्टी अंकों के आगे रूपये लिखकर ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलाने की सूचना पर, उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीम गठित किया गया। 

उक्त टीम के द्वारा बाटा शोरूम के बाजू में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी विश्वनाथ रथ (45) जगदलपुर के कब्जे से 56,700/-रूपये, सट्टा पर्ची 5, एक मोबाईल फोन, बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क)7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट