बस्तर

कार से गांजा तस्करी, 3 गिरफ्तार
24-Aug-2023 9:34 PM
 कार से गांजा तस्करी, 3 गिरफ्तार

 9 लाख का गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 अगस्त। तोगपाल से जगदलपुर की ओर 3 आरोपी कार में गांजा लेकर आ रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम तैनात कर आरोपियों को पकडऩे के लिए तैयार थे, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 लाख रुपए का गांजा बरामद किया, वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश भी किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपीयों के कब्जे से 98 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 9 लाख 81 हजार रूपये बताया गया, वहीं आरोपियों में मो. तनवीर (37 वर्ष) हबीब नगर ( टेहका ) थाना पांचपौली जिला नागपुर (महाराष्ट्र ),  नितेश एक्का (30 वर्ष) पोंगडो थाना कांसाबेल जिला जशपुर छग,  शांतीएल तिग्गा 39 वर्ष निवासी पोटापारा जिला जशपुर छग है।

23 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि तोंगपाल सुकमा से जगदलपुर की ओर काला रंग की कार क्रमांक एमएच 01 एएक्स 7602 में अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे हैं। दरभा पुलिस ने सूचना मिलते ही थाना के सामने नाकाबंदी की। नाकाबंदी को देखकर आरोपी वाहन ग्राम कोलेग की ओर लेकर भाग रहे थे, जिसका पीछा करते हुए कोलेंग रोड बालक आश्रम के पास खोज रहे थे, तभी मुखबिर द्वारा बताये चेहरे के मुताबिक कार में सवार व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ करने पर तीनों व्यक्ति की कार तलाशी लेने पर गाड़ी के पीछे डिक्की में लिपटा हुआ 25 पैकेटों में 98 किलो 100 ग्राम गांजा पाया गया। इसकी कीमत 9 लाख 81 हजार रूपये आंकी गई। आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।


अन्य पोस्ट