बस्तर

दो बाईकों के भिड़ंत में एक की मौत, दो फरार
13-Aug-2023 3:11 PM
दो बाईकों के भिड़ंत में एक की मौत, दो फरार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अगस्त।
नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम चोकावाड़ा के पास बीती रात दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि घटना के बाद बाइक में सवार दो युवक फरार बताए जा रहे है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

घटना की जानकारी देते हुए नगरनार पुलिस का कहना था कि कुछ लोगों ने सूचना दिया कि चोकावाडा के पास एक सडक़ हादसा हो गया है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सडक़ पर बाइक के साथ ही एक युवक का शव भी देखा, मृतक के पास से मिले कार्ड से उसका नाम रतन दास 23 वर्ष निवासी बाराबेलून बताया जा रहा है, आसपास के लोगों से पूछताछ में उनका कहना था कि दो बाइक सवार आपस में टकरा गए थे, जिसमें रतन दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक में सवार दो युवक मौके से फरार हो गए, पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज ले गए, वहीं जांच जारी है, मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दिया गया है।


अन्य पोस्ट