बस्तर
परिवार न्यायालय बस्तर के आकस्मिकता निधि पदों के लिए दावा-आपत्ति 18 तक
10-Aug-2023 9:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर 10 अगस्त। कार्यालय न्यायाधीश,परिवार न्यायालय बस्तर के आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों चौकीदार,वाटरमेन, माली के पात्र-अपात्र और निरस्त आवेदन पत्रों की सूची जिला कार्यालय के वेबसाईट https://bastar.dcourts.gov.in में अपलोड कर दी गई है। उक्त वेबसाईट में जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
तत्सम्बन्ध में 18 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति कार्यालय में प्रस्तुत् कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


