बस्तर

डॉक्टरों ने केक पर लिखवाया, काका अभी जिंदा है, मनाया जश्न
07-Aug-2023 9:41 PM
डॉक्टरों ने केक पर लिखवाया, काका अभी जिंदा है, मनाया जश्न

केक काटकर जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री का माना आभार
बॉन्डेड पीजी एवं बॉन्डेड यूजी के वेतन विसंगति को भी दूर करने की कही बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अगस्त।
  छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा मेकाज में डॉक्टरों द्वारा केक पर काका अभी जिंदा है लिखवाने के साथ ही केक काटकर मुख्यमंत्री  को धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना।

 डॉक्टरों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर ध्यान देने और स्टाइपेंड में वृद्धि दी, जिसके बाद डॉक्टरों के द्वारा हड़ताल को स्थगित करने के साथ ही काम पर वापस लौटने की बात कही।

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डॉ. ए. प्रशांत ने बताया कि छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा  बॉन्डेड पीजी एवं बॉन्डेड यूजी के वेतन विसंगति को भी दूर करने की मांग कर रहा है, मुख्यमंत्री के सम्मान तथा मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए अपना हड़ताल वापस ले रहे हंै, लेकिन अगर बॉन्डेड यूजी एवं बॉन्डेड पीजी के मांग में देरी हुई, तो पुन: कार्यबाधित हो सकता है, जिसके चलते दुबारा हड़ताल जैसे स्थिति दुबारा निर्मित भी हो सकती है, इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मांग को जल्द ही पूरा किया गया, उसी तरह बॉन्डेड यूजी एवं बॉन्डेड पीजी  के वेतन को भी बढ़ाया जाए।


अन्य पोस्ट