बस्तर

नदी में तैरती मिली युवक की लाश
04-Aug-2023 1:20 PM
नदी में तैरती मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  4 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र के मेटावाड़ा पुल के नीचे गुरुवार की शाम नदी में एक शव तैरता हुआ देखा गया, जिसके बाद गांव के कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को निकाल कर पीएम के लिए मेकाज भेजा।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की शाम को गांव के कोटवार ने पुलिस को बताया कि इंद्रावती नदी मेटावाड़ा में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। मृतक युवक की उम्र 35 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। युवक के पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, जिससे की उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया है।

 वहीं पुलिस ने शव की फोटो को भी सभी थाना चौकी प्रभारी को भेज दिया गया है, वहीं लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।


अन्य पोस्ट