बस्तर

दरभा घाटी के एस मोड़ पर पलटा ट्रेलर, जाम
29-Jul-2023 9:26 PM
दरभा घाटी के एस मोड़  पर पलटा ट्रेलर,  जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जुलाई।
दरभा थाना क्षेत्र के एस मोड़ में शनिवार को सुबह एक ट्रेलर पलट गया, इस घटना के बाद घाटी में जाम लग गया, वही बड़ी गाडिय़ों को जाने में रोक लगा दिया गया, जबकि दुपहिया वाहन से लेकर कार, बस का आवागमन जारी है। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए दरभा थाना प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर से दरभा की ओर एक ट्रेलर लोहे का समान लेकर जा रहा था कि सुबह करीब 9.30 बजे के लगभग जा रहा था, लेकिन जैसे ही एस मोड़ में चालक ने मोड़ा, ट्रेलर का नियंत्रण बिगड़ जाने से पलट गया, घाट में ट्रेलर के पलटने की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद क्रेन की मदद लेने की बात भी कही गई, घाट में वाहन के पलट जाने से बड़ी गाडिय़ों का जाम लग गया, वही छोटे गाडिय़ों का आवागमन जारी रहा, करीब 3 बजे तक ट्रेलर को उठाया नहीं जा सका था। 


अन्य पोस्ट