बस्तर

कोल्ड स्टोरेज के पास सोए युवक को समझा मृत, मौके पर पहुंची पुलिस
25-Jul-2023 9:24 PM
कोल्ड स्टोरेज के पास सोए युवक को समझा मृत,  मौके पर पहुंची पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  25 जुलाई।
परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज के पास आज सुबह एक युवक का शव देखा गया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक को उठाया तो वह जाग गया, जिसके बाद पुलिस वहां से चली गई।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आज सुबह एक दुकान के बरामदे के बाहर सोए युवक को मृत समझा गया, काफी देर तक आवाज देने के साथ ही उसे जगाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दिया गया, वहीं वार्ड के लोगों ने बताया कि कई दिनों से युवक मोहल्ले में घूम घूम कर अपना रोजी रोटी कमाने के बाद बरामदे में सो जाता था, लेकिन आज सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने युवक को जगाया तो वह नहीं उठा, जिसके बाद आस पड़ोस के लोग भी आ  गए, लेकिन युवक हिला भी नहीं।

युवक को मृत समझ मोहल्ले के लोगों ने परपा पुलिस को सूचना दे दिया कि एक युवक सोने के दौरान उसकी मौत हो है, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक को जगाया तो वह उठ कर बैठ गया, जिसके बाद युवक से पूछताछ के बाद पुलिस वहां से चली गई। 


अन्य पोस्ट