बस्तर

निर्माणाधीन सेप्टिक टंकी में गिरने से मासूम की मौत
24-Jul-2023 8:46 PM
निर्माणाधीन सेप्टिक टंकी में गिरने से मासूम की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24  जुलाई। बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम बागमोहलई में रहने वाली एक बच्ची की पड़ोसी के घर में बने गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई।

 बस्तर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बस्तर ब्लॉक के ग्राम बागमोहलई में रहने वाली बच्ची योगिता नेताम (4 वर्ष) रविवार की शाम को अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी, खेलने के दौरान अपने पड़ोस में रहने वाले के घर जा पहुंची, जहां पड़ोसीअपने घर में सेप्टिक टैंक बना रहे थे। ढका नहीं होने के कारण बच्ची खेलने के दौरान उसमें गिर पड़ी।

 बच्ची को न देख परिजन खोजबीन करते हुए पड़ोसी के घर तक पहुंचे, जहां उसने बच्ची के शव को पानी में तैरता देख उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिवार समेत गांव में भी मातम छा गया। सोमवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट