बस्तर

पागल कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, मां ने जान पर खेल बचाई जान
24-Jul-2023 7:45 PM
पागल कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, मां ने जान पर खेल बचाई जान

चेहरे से लेकर शरीर के कई हिस्सों पर किया वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24  जुलाई। सोमवार सुबह दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनार में रहने वाले मासूम पर एक पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे की मां ने अपने जान की फिक्र न करते हुए कुत्ते से जा भिड़ी। इस हमले के बाद कुत्ता मौके से भाग निकला, वहीं बच्चे को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।

 परिजनों ने बताया कि लक्किम (5 वर्ष) आंगनबाड़ी में पढ़ाई करता है। सुबह उसके पिता खेत में काम करने के लिए चला गया, वहीं अन्य भाई व बहन घर के अंदर थे। लक्किम सुबह 6 बजे के लगभग अपने घर के सामने खेल रहा था कि पीछे से एक पागल कुत्ते ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

 इस दौरान उसकी चीख पुकार सुन घर के अंदर काम कर रही उसकी मां मिटकी बाहर आई, बच्चे को कुत्ते के चंगुल में देख बिना सोचे डंडा लेकर कुत्ते को भागने में जुट गई।

 इस दौरान कुत्ते ने महिला के ऊपर भी हमला करने की सोची, लेकिन महिला बिना डरे कुत्ते के चंगुल में फसे अपने बेटे को निकालने में जुट गई, जहां कुछ देर के बाद कुत्ता मौके से भाग निकला।

 महिला ने तत्काल अपने पति को घटना की जानकारी दी, जहां से घायल बच्चे को उपचार के लिए मेकाज लाया गया। कुत्ते ने इस दौरान बच्चे के सिर से लेकर उसके गाल, सीने के अलावा कंधे पर भी काफी गहरा चोट किया था, फिलहाल मेकाज लाने के बाद डॉक्टर के द्वारा बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट