बस्तर

एस्मा लागू करने के बाद जिला प्रशासन हुई सख्त एनएचएम कर्मचारियों को कार्य स्थल में उपस्थित होने के दिए निर्देश
12-Jul-2023 9:47 PM
एस्मा लागू करने के बाद जिला प्रशासन हुई सख्त  एनएचएम कर्मचारियों को कार्य स्थल में उपस्थित  होने के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 जुलाई।
छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छन्नता निवारण अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंध समस्त कार्यों और स्वस्थ्य सुविधाओं की अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस सेवाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी द्वारा कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिशेध करती है। संदर्भित आदेश के पालन में हड़ताल से वापस कार्य पर तत्काल उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।

राज्य शासन से एस्मा लागू करने के पश्चात जिला प्रशासन ने एनएचएम कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तत्काल अपनी सेवाओं में उपस्थित होने का निर्देश एवं आदेश जारी किया है।


अन्य पोस्ट