बस्तर

बाइक से गिरे, बुजुर्ग की मौत, 2 घायल
03-Jul-2023 4:35 PM
बाइक से गिरे,  बुजुर्ग की मौत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जुलाई।
कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पुजारीपारा के पास एक तेज रफ्तार बाइक से सवार गिर पड़े। इस हादसे में बाइक पर सवार एक बुजुर्ग की जहां मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेकाज में भर्ती किया गया है।

मृतक के भाई रामसिंह ने बताया कि बोगी, बामन और पांडू माटापारा कोड़ेनार से हडमापारा कोड़ेनार बाइक में सवार होकर रविवार की शाम को देव काम के लिए जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे के लगभग बाइक सवार जैसे ही पुजारीपारा किलेपाल पहुंचे, तभी बाइक चला रहे युवक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक सवार गिर पड़े।

इस हादसे में बोगी पोयाम को सिर व शरीर में गंभीर चोट आई, जिसे पहले किलेपाल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो है।

घटना की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल आ पहुंचे, जहां सोमवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट