बस्तर

गर्म पानी में झुलसा युवक, भर्ती
30-Jun-2023 3:49 PM
गर्म पानी में झुलसा युवक, भर्ती

शादी घर में आज सुबह हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जून। 
शादी घर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब मुर्गा को पकाने से पहले गर्म पानी किया जा रहा था, लेकिन मुर्गा पकाने से पहले एक युवक के ऊपर गांजे में भरा गर्म पानी उस पर गिर गया, जिससे वह झुलस गया। उसको बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है। यह पूरी घटना बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के पुजारीपारा की है।

ग्रामीणों ने बताया कि बकावंड के पुजारीपारा में रहने वाले पुजारी के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें गांव के अधिकतर लोग वहां कार्य कर रहे थे, वहीं गांव का निवासी भगत भी अपने बेटे विद्याधर के साथ शादी घर में शुक्रवार को काम कर रहा था, वहीं घर के कोने में मुर्गा पकाने के लिए गर्म पानी भी किया जा रहा था। इसी दौरान विद्याधर वहां से गुजरा, जिसके बाद पानी में स्लिप होने के कारण गर्म पानी के ड्रम को अपने ऊपर गिरा लिया, जिससे पीठ से लेकर पैर आदि झुलस गया।

घायल को वाहन में लेकर बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज रेफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।


अन्य पोस्ट