बस्तर

ड़ेंगू के 13 से अधिक पॉजिटिव केस
29-Jun-2023 10:06 PM
ड़ेंगू के 13 से अधिक पॉजिटिव केस

चेन्नई से एक्सपर्ट टीम बस्तर पहुँची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जून।
बस्तर में ड़ेंगू बीमारी का खतरा बढ़ गया है। सरकारी लैब की जांच में अब तक ड़ेंगू बीमारी के 13 से भी ज्यादा पॉजिटिव केस मिले। तमिलनाडु के चेन्नई से एक्सपर्ट टीम बस्तर पहुँची।

चेन्नई से पहुंची एक्सपर्ट टीम बताएगी कि कहां किस तरह की गलतियां हो रही, जिससे यहां ड़ेंगू बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है।

बस्तर मुख्यालय जगदलपुर के आसपास ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य अमलों को अलर्ट किया गया। ड़ेंगू बीमारी के लिए सर्वे से ले कर जांच तक की ऑनलाइन एप में एंट्री हो रही है।


अन्य पोस्ट