बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 जून। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा 24 जून को बस्तर जिले के अंतर्गत जगदलपुर, परपा, कोड़ेनार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे सात वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।
जाँच दल ने खनिज रेत के 4 टिप्पर वाहनों सीजी 17 केएल 6045, सीजी 17 केके 7967, सीजी 17 एच 3008, सीजी 18 एच 1679, चूनापत्थर के 1 हाइवा वाहन सीजी 17 केटी 5800 और लाल ईंट के 2 वाहनों को अवैध परिवहन, उत्खनन कर रहे कुल 7 वाहनों का प्रकरण दर्ज कर हुए पुलिस अभिरक्षा में दी गई है।
वाहनों को अवैध परिवहन, उत्खनन करते खनिज नय वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में जिला खनिज जांच उडनदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम एवं सैनिक भी जलंधर बघेल, विकास नायक उपस्थित थे।


