बस्तर

मवेशियों को ठोकर मारते ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित
23-Jun-2023 3:37 PM
मवेशियों को ठोकर मारते ट्रक पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 23 जून।
बीती रात परपा थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स के पास अंधे मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुछ मवेशियों को ठोकर मारते हुए सडक़ किनारे खेत में जा पलटा। इस हादसे में चालक-परिचालक दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मामले के बारे में बताया गया कि दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए निकले ट्रक में लौह अयस्क लेकर जा रहे थे। जैसे ही ट्रक पंडरीपानी के आगे अंधे मोड़ पर पहुंची कि सडक़ पर बैठे कुछ मवेशियों को ठोकर मारते हुए सडक़ किनारे जा पलटी। घटना की जानकारी लगते ही देर रात पुलिस मौके पर आ पहुंची, जहां चालक-परिचालक सुरक्षित मिले। 

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई, इससे पहले भी यहां कई बड़े हादसे हो चुके हंै, जहां एक बाइक सवार मोड़ में अपना नियंत्रण गंवाने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठा, जबकि एक बाइक सवार को एक बड़ी वाहन ने ठोकर मारा था , जिससे की उसकी भी मौत हो गई थी, इसके अलावा भी कई बार वहां हादसे होते ही रहते हैं।


अन्य पोस्ट