बस्तर
नम आंखों से दी विदाई
जगदलपुर, 22 जून। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में 2017 बैच के छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही सीनियर से लेकर जूनियर डॉक्टरों में शोक की लहर छा गई। सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसको विदाई देने के साथ ही एक शोक सभा कर उसकी आत्मा की शांति के लिए कामना भी की।
ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में वर्ष 2017 बैच के छात्र भूपेंद्र (24 वर्ष) राजनादगांव को सिकलीन बीमारी के साथ ही उसके शरीर में रक्त की काफी कमी चल रही थी, जिसके चलते परिजनों से लेकर दोस्तों के साथ ही रूममेट के द्वारा लगातार उसे उपचार के लिए बार-बार कहा जाता था।
जांच के दौरान पता चला कि भूपेंद्र के शरीर में 2 ग्राम रक्त था, जिसके बाद एक यूनिट रक्त भी चढ़ाया गया था, 19 जून को भूपेंद्र का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे मेकाज के एमआईसीयू में भर्ती किया गया, जहां 20 जून को भूपेंद्र की मौत हो गई।
मौत की खबर का पता चलते ही हॉस्टल में रहने वाले दोस्तों की भीड़ वार्ड में लग गई, वहीं सोशल मीडिया में दोस्तों ने साथ में खिंचाई गई फोटो को शेयर करते हुए बिताए हुए पलों को याद करते हुए उसे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं शाम को कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ ही दोस्तों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विदाई भी दी।


