बस्तर

सडक़ हादसे में एनएमडीसी कर्मी की मौत
22-Jun-2023 1:17 PM
सडक़ हादसे में एनएमडीसी कर्मी की मौत

ड्यूटी जाने के दौरान हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 जून। बीती रात नगरनार थाना क्षेत्र के सेमरा में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार एनएमडीसी कर्मी को ठोकर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एनएमडीसी में नाइट ड्यूटी में जा रहा था।

नगरनार थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर के गौरव चौक निवासी रॉबिन कुमार (45 वर्ष) रात में एनएमडीसी में नाइट ड्यूटी में घर से बाइक से कार्यालय जा रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने रात करीब 10 बजे उसको अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वहीं आरोपी वाहन चालक को पकड़े जाने की बात भी कही जा रही है। गुरुवार की सुबह शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट