बस्तर

सडक़ हादसे में घायल दूसरे युवक की अस्पताल में मौत
21-Jun-2023 6:58 PM
सडक़ हादसे में घायल दूसरे युवक की अस्पताल में मौत

घोड़ागांव के पास हुआ था हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से पैदल चल रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को भानपुरी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया है। इलाज के दौरान घायल ने भी मेकाज में दम तोड़ दिया। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

कोंडागांव कोतवाली थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह घोड़ागाव के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 युवकों के घायल होने की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल था।

 घायलों में मृतक गीदम के हरामपारा निवासी सुशांत ठाकुर के साथ कर्नाटक निवासी फयाद (24 वर्ष) जो की भानपुरी में कही गोठान में काम करने के बाद पैदल नाश्ता करने के लिए पैदल ही निकले थे कि अचानक वाहन की ठोकर से सुशांत की मौत हो गई, जबकि घायल को मेकाज रेफर कर दिया है, जहां उपचार के दौरान घायल ने भी मेकाज में दम तोड़ दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट