बस्तर

खेत में भुट्टा तोडऩे गई नाबालिग हाई टेंशन तार से चिपकी, भर्ती
17-Jun-2023 1:43 PM
खेत में भुट्टा तोडऩे गई नाबालिग हाई टेंशन तार से चिपकी, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून। 
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरेेंगा में एक नाबालिग अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ घर से 2 किमी दूर खेत में भुट्टा तोडऩे के गई हुई थी, इसी बीच खेत के बीचों बीच गए हाई टेंशन तार से चिपक गई।  उसे गंभीर हालत में मेकाज में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कुरेंगा निवासी मुन्ना कर्मा की बड़ी बेटी कृति कर्मा (12 वर्ष) अपने अन्य परिवार के बच्चे जिनमें बालमती, गुडिय़ा, डमरू के अलावा अन्य लोग अपने घर से 2 किमी दूर भुट्टा तोडऩे के लिए गए हुए थे। भुट्टा तोडऩे के दौरान कृति कर्मा पानी पीने के लिए गई हुई थी। वह खेत के बीच से गए हाई टेंशन तार को नहीं देख पाई और उसकी चपेट में आ गई। तार को पकड़ लेने के बाद अचानक से उसकी चीख पुकार शुरू हो गई। दूर काम कर रहे अन्य साथी उसे बचाने के लिए खेत की ओर दौड़े, उस समय गांव का सरपंच सुकमन भी वहां मौजूद थे।

कृति कर्मा खुद ही तार से दूर जा गिरी, आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पहले कृति के माता-पिता को मोबाइल से दी। उसके बाद डायल 112 पर सूचना दी, वहीं गांव तक वाहन न पहुंच पाने की बात ग्रामीणों ने बताई और कृति को मोटरसाइकिल में बैठाकर सडक़ तक लाए, जिसके बाद उसे 112 वाहन में लेकर मेकाज लाया गया। फिलहाल कृति की हालत ठीक बताई जा रही है, उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट