बस्तर

पिता ने डांटा तो हत्या कर दी, बेटा गिरफ्तार
15-Jun-2023 9:46 PM
पिता ने डांटा तो हत्या कर दी, बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून।
दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलेंग में पिता ने अपने बेटे को घर के काम को लेकर डांट दिया, जिससे गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरभा पुलिस ने बताया कि 14 जून की रात्रि करीब 8 बजे ग्राम कोलेंग कोटवारपारा निवासी झितरूराम सोढ़ी का अपने बेटे मंगला सोढ़ी से विवाद हुआ था। झितरू ने अपने बेटे मंगला से कहा कि बरसात आने वाली है तुम अभी तक खपरे व पत्थर को ठीक नहीं किए हो। अपने पिताजी द्वारा हमेशा छोटी-छोटी बातों को लेकर ताना मारते हो, कहकर गुस्से में आकर मंगला सोढ़ी ने वहीं घर की परछी में रखे टंगिया को उठाया और आँगन पर लेटे हुए पिताजी पर टंगिया के पिछले भाग से कई बार वार किया, जिससे उसके चेहरे, सीने, पेट व हाथ में चोंटे आई और झितरू की मौके पर ही मौत हो गई।

 प्रार्थिया गंगी सोढ़ी की रिपोर्ट पर धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान आरोपी मंगला सोढ़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट