बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। इंद्रावती नदी में शव को तैरता देख आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, जिसके बाद शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया, वहीं मृतक की शिनाख्त की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि बुधवार की दोपहर को मेटगुडा इंद्रावती नदी में मोहल्ले के लोगों ने शव को पानी में तैरता देख पुलिस को सूचना दी गई, जिससे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर उसकी पहचान कराई, लेकिन कोई भी शव को नहीं पहचान पाया, चूंकि शव 10 से 12 दिन पुराना होने के कारण शव पहचान में नहीं आ पा रहा था।
पुलिस ने आसपास के थानों के साथ ही अपने क्षेत्र से गुम हुए लोगों के बारे में पतासाजी में जुट गए, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस ने शव को 4 दिनों के लिए मेकाज के पीएम घर में रखवा कर परिजनों की तलाश कर रही है। अगर शव का कोई भी परिजन नहीं मिलता है तो उसे निगम को सौंपते हुए उसका अंतिम संस्कार उन्हीं के द्वारा करवा दिया जाएगा।


