बस्तर

शहर को डेंगू से मुक्ति के लिए सिर्फ सफाई ही नहीं जलभराव से भी मुक्त रहे नालियां
15-Jun-2023 7:32 PM
शहर को डेंगू से मुक्ति के लिए सिर्फ सफाई ही नहीं जलभराव से भी मुक्त रहे नालियां

इंद्रावती बचाओ अभियान के बैनर तले जनजागरण अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून।
पद्मश्री धर्मपाल सैनी के मार्गदर्शन में इंद्रावती बचाओ अभियान के बैनर तले बुधवार को डेंगू मुक्त बस्तर के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया।दंतेश्वरी मंदिर के सामने से  सदस्यों द्वारा ‘जन जन का एक ही नारा, डेंगू मुक्त हो नगर हमारा’, ‘नालियों में बहता रहे पानी, तभी स्वस्थ रहेग़ी जिंदगानी’ के नारे के साथ नगर के मुख्य मार्गों की नालियों में जमा पानी एवं सूखी नालियों में खड़े होकर नालियों को नालियों से जोडऩे का आव्हान किया गया। जन जागरण अभियान में बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए।

कलेक्टर ऑफिस के दीवार साइड की नाली, कमिश्नर बंगले, आई जी बंगले के सामने की नाली, चर्च के सामने की नाली, न्यायालय के सामने की नाली, विवेकानंद स्कूल के सामने की नाली, जीत स्टोर के सामने की नाली, जैन मंदिर रोड में सरकारी क्वॉर्टर के सामने की नाली व अन्य कई नालियाँ एकदम सूखी पाई गई, जिसमें बारिश में जलभराव होता है, ऐसी नालियों के कन्टेविटी न होने पर दूसरी नालियों से जोडऩे एवं अवैज्ञानिक तरीके से बनाये गए नालियों को सुधारने की बात कही गई।

शहीद पार्क चौक की नाली, स्टेडियम के सामने की नाली सहित कोतवाली चौक की नाली के सामने प्रदर्शन किया गया।जन जागरण में शामिल लोगों ने बारिश के पूर्व नालियों की सफाई एवं नालियों में जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने की मांग की।

पिछले वर्ष डेंगू महामारी ने दिल्ली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, लोगों के प्राण तक चले गए थे, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष डेंगू महामारी से जगदलपुर को मुक्त रखते उपाय किये जायें एवं ऐसे तमाम जगह जहाँ साफ पानी जमा होता है, उन नालियों में सुधार किए जाए, ताकि डेंगू मच्छरों को लार्वा छोडऩे का स्थान न मिले।

इसके पूर्व भी डेंगू की समस्या को लेकर नवनियुक्त कलेक्टर श्री विजय दयाराम जी को इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया गया था।

आज के डेंगू मुक्त जनजागरण अभियान में पद्मश्री धर्मपाल सैनी ,दसरथ कश्यप , किशोर पारख, संपत झा, रमेश उमरवैश्य सुनील खेडुलकर, विवेक गुप्ता, विपिन जोबनपुत्रा, गौतम लूँकड, अमर झा, धर्मेंद्र महापात्र, हरिवेणु, श्रीनिवास रथ, उर्मिला आचार्य, अनितराज, गाजिया अंजुम, आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट