बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किलेपाल के पास बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने सडक़ पार कर रहे एक ग्रामीण को ठोकर मारते हुए फरार हो गया। साथ आए साथियों ने ग्रामीण को उपचार के लिए किलेपाल ले गए, जहां से उसे मेकाज भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोड़ेनार पुलिस ने बताया कि किलेपाल पटेलपारा में रहने वाला सियाराम पोयाम (45 वर्ष) अपने दोस्त बुधराम, बामन के साथ एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर अपनी बेटी से मिलने कोड़ेनार आया हुआ था, जिसके बाद वापसी में रात करीब 8 बजे जैसे ही किलेपाल के पास पहुंचे कि अचानक सामने गाडिय़ों का काम लगा हुआ था, जिसके बाद सियाराम बाइक से उतरकर सडक़ को पार कर रहा था कि अचानक दंतेवाड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने सियाराम को ठोकर मारते हुए फरार हो गया।
हादसे के बाद साथियों ने उसे उठाकर किलेपाल स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां से डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया, जहां रात को सियाराम की मौत हो गई, शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


