बस्तर
चेराकुर व मांदलापाल के मध्य सीमा विवाद का निराकरण
14-Jun-2023 7:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर 14 जून। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी बस्तर द्वारा ग्राम चेराकुर एवं मांदलापाल के मध्य सीमा विवाद का निराकरण किया।
भानपुरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चेराकुर एवं मांदलापाल के मध्य सीमा पत्थर लगवाने हेतु तहसील कार्यालय से टीम गठित किया गया। गठित दल के द्वारा मौके पर 7 जून को सीमांकन करने का कार्य किया गया, जिसमें दोनों ग्रामवासी उपस्थित हुए।
ज्ञात हो कि कलेक्टर जनदर्शन में 15 मई को मांदलापाल के ग्रामीणों द्वारा ग्राम मांदलापाल और चेराकुर के मध्य सीमा सीमांकन का आवेदन दिया गया था।
कलेक्टर श्री विजय के निर्देशानुसार एसडीएम बस्तर ओपी वर्मा ने तहसील भानपुरी के माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई कर सीमा विवाद का निराकरण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


