बस्तर

बस्तर भाजपा यह स्पष्ट करें वो गांधी को मानने वाले हैं या उनके हत्यारे गोडसे को-जावेद
11-Jun-2023 8:58 PM
बस्तर भाजपा यह स्पष्ट करें वो गांधी को मानने वाले हैं या उनके हत्यारे गोडसे को-जावेद

जगदलपुर, 11 जून। एआईसीसी के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के बस्तर लोकसभा कोआर्डिनेटर एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बस्तर भाजपा से सवाल पूछा है कि वह स्पष्ट करें कि वह महात्मा गांधी को मानने वाले हैं या महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को मानने वाले हैं।

आगे कहा कि  भारतीय जनता पार्टी के बस्तर संभागीय कार्यालय से मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रेसवार्ता में  कहते हैं ‘गोडसे अगर गांधी का हत्यारा है तो भारत का सपूत भी है’ क्योंकि उक्त बात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बस्तर भाजपा कार्यालय में आहुत प्रेस वार्ता के दौरान बस्तर भाजपा के नेताओं की उपस्थिति में कही है तो यह बात अब बस्तर भाजपा को स्पष्ट करनी चाहिए कि वह गांधी को मानने वाले हैं या नाथूराम गोडसे को।

जिन्होंने अपना सारा जीवन देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने लगा दिया, जिन्हें पूरी दुनिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से पुकारती है जिनकी प्रतिमाएं पूरी दुनिया में लगी हैं और उन प्रतिमाओं पर विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री मोदी जी शीश नवाते हैं।ऐसे महात्मा के हत्यारे को भारत का सपूत कहना दुर्भाग्यजनक है और उससे भी बड़े दुर्भाग्य की यह बात यह है कि यह बात बस्तर की वीर भूमि से कही गई है, जिसने वीर गुंडाधुर जैसे स्वतंत्रता सेनानी को जन्म दिया, जिन्होंने अंग्रेजों के आगे घुटने टेकने की बजाय बलिदान को स्वीकार किया।

जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी और पेंशन की बजाए अंग्रेजों से लोहा लेना और अंग्रेजों को बस्तर से खदेडऩे वीरगति को प्राप्त कियाऔर देश की आजादी के लिए शहादत दी, हम बस्तरवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद स्वतंत्रता सेनानी वीर गुंडाधुर को मानने वाले लोग हैं।


अन्य पोस्ट