बस्तर

पत्रकार भवन नयापारा में आयुष्मान कार्ड व बच्चों का आधारकार्ड पंजीयन शिविर आज व कल
11-Jun-2023 8:52 PM
पत्रकार भवन नयापारा में आयुष्मान कार्ड व बच्चों का आधारकार्ड पंजीयन शिविर आज व कल

जगदलपुर, 11 जून। मोतीलाल नेहरू वार्ड के नयापारा क्षेत्र में स्थित पत्रकार भवन में  12 व 13 जून को आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड पंजीयन हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड पंजीयन किया जाएगा। शिविर संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिये हितग्राहियों को आधार कार्ड व राशनकार्ड साथ लाने कहा गया है। 

वार्ड पार्षद आलोक अवस्थी ने बताया कि पत्रकारों के सहयोग से दो दिवसीय शिविर का आयोजन पत्रकार भवन में किया जा रहा है। जिन्होंने आयुष्मान कार्ड व बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाया है, वो इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। 


अन्य पोस्ट