बस्तर

बस्तर पुलिस ने आधी रात बैनपल्ली के 9 लोगों को पकड़ा
07-Jun-2023 3:35 PM
बस्तर पुलिस ने आधी रात बैनपल्ली के 9 लोगों को पकड़ा

कांकेर में नक्सलियों ने लगाई आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/ बस्तर, 7 जून। पुलिस ने तारलागुड़ा पंचायत के बैनपल्ली गांव के नौ ग्रामीणों के बीती आधी रात पकडक़र ले गई।

सरपंच जोगी मुचाकी ने जारी  एक विज्ञप्ति में बताया कि पुलिस वालों ने जमकर मारपीट की और ले गए। उन्होंने सभी लोगों को रिहा करने करने की बात कही है ।

इधर, कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों में आगजनी की घटना की है। ज्ञात हो कि छोटेबेठिया क्षेत्र में राजमुंडा से कोपेंनगुंडा तक सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटेबेटिया थाना अंतर्गत सितरम इलाके में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में लगी वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 2 ट्रक, 1 पोकलेन, 1 रोड रोलर, 1 पानी टैंकर सहित पांच वाहन में आगजनी की है।


अन्य पोस्ट