बस्तर

करंट लगने से लाइनमैन घायल, अस्पताल में तोड़ा दम
02-Jun-2023 6:52 PM
करंट लगने से लाइनमैन घायल, अस्पताल  में तोड़ा दम

बिजली तार पर गिरा था पेड़, उसी को हटाने के दौरान हुआ हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 जून। दरभा थाना क्षेत्र के कावारास में बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी की करेंट लगने से उसकी मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के आवराभाटा में रहने वाला रामधर साहनी पिता स्व भीमचंद्र साहनी 50 वर्ष जो कई वर्षों से दरभा में निवास कर रहा था, 1 जून की दोपहर अचानक कावारास ढोठापारा में एक बिजली के तार पर पेड़ का डगाल  गिर जाने की सूचना मिली, जिसके बाद रामधर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच पेड़ के डगाल को हटाने का काम कर रहा था कि अचानक तार को जोडऩे के दौरान करेंट लगने से रामधर खभे से गिरने से उसके सिर के अलावा अन्य हिस्सों में चोट आई, जिसके बाद दरभा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेकाज रेफर किया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट