बस्तर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष सहित सदस्यों को दी बधाई
17-May-2023 9:59 PM
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्य हज कमेटी के  अध्यक्ष सहित सदस्यों को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 मई।
ईविप्रा उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने हाजियों को हज की मुबारकबाद पेश की और कहा कि अल्लाह ने आप सभी को अपने घर का मेहमान बनाया आप खुश नसीब है आपसे खुसूसियत तौर से गुजारिश है कि आप वहां जाए और अपने रिश्तेदारों, माँ बाप भाई बहनों सहित अपने जिले के प्रदेश और देश के लिए दुआ करें जिसके देश मे अमन शांति और भाई चारा हमेशा कायम रहे इन्ही उम्मीद व दुआओं के साथ आप सभी हाजियों को पुन: हज की बधाई के साथ मुबारकबाद दी।

संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन, महापौर सफीरा साहू,मत्स्य विभाग अध्यक्ष एम आर निषाद, हज कमेटी के चेयरमेन मो.असलम खान, मदरसा बोर्ड सदस्य अनवर खान, राज्य उर्दू अकादमी सदस्य सत्तार आली, अंजुमन इस्लामियां कमेटी के सदर हाजी अबुल हाशिम खान सहित वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे और हाजियो का इस्तकबाल कर बधाई दी। आप खुश नसीब है कि हज यात्रा पर जा रहे है आपसे खुसूसियत तौर से गुजारिश कि आप जहां जा रहे है अपने जिले प्रदेश और देश के लिए दुआ करें जिसके देश मे अमन शांति और भाई चारा हमेशा कायम रहे इन्ही उम्मीद व दुआओं के साथ आप सभी हाजियों को पुन: हज की बधाई व मुबारकबाद। 

इस कार्यक्रम में हज कमेटी के चेयरमेन जनाब असलम खान साहब, सदस्य/पार्षद इमरान खान, अंजुमन इस्लामियां कमेटी के सदर हाजी अबुल हाशिम खान साहब,जावेद खान, मुजीब खान,शेख अयाज, आकिब रजा सहित हुज्जाजे कराम व समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी सख्यां उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट