बस्तर

कमिश्नर ने लिया सुकमा में विस चुनाव की तैयारियों का जायजा
16-May-2023 4:28 PM
कमिश्नर ने लिया सुकमा  में विस चुनाव की तैयारियों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मई।
कमिश्नर श्याम धावड़े ने सोमवार को सुकमा जिले में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना केंद्र और स्ट्राँग रूम के लिए चिन्हांकित भवन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कलेक्टर हरीश एस. ने बताया कि निर्वाचन से सम्बंधित सभी प्रारंभिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जिले में लगभग एक लाख 55 हजार मतदाता हैं। 231 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन करवाया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  डीएन कश्यप, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम, निर्वाचन प्रभारी व जिला प्रशासन के अधिकारीगण, वरिष्ठ निज सहायक हरेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर श्री धावड़े ने निर्वाचन की तैयारियों के तहत जिले के मतदाता सूची का अद्यतन कार्य, राजनीतिक दलों की बैठक,सभी संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रों, पहुँच विहीन मतदान केन्द्रों, ईपिक कार्ड की स्थिति, स्वीप के तहत जागरूकता अभियान, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं, मतदाता सूची के सम्बन्धित फार्म की उपलब्धता, पिंक बूथ का चयन, सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ की नियुक्ति, राजनीति दलों से भी बीएलओ की सूची  सहित निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की


अन्य पोस्ट