बस्तर
आर्थिक गतिविधियों के बेहतर संचालन की सराहना
16-May-2023 2:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 16 मई। कमिश्नर श्याम धावड़े ने सुकमा जिले के कुकानार में संचालित ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा का निरीक्षण किया। रीपा में संचालित आर्थिक गतिविधियों के तहत ब्रेड एवं रस्क निर्माण इकाई, मशरूम उत्पादन सेंटर, बाड़ी विकास के तहत सब्जी उत्पादन का अवलोकन कर बेहतर संचालन के लिए कमिश्नर ने सराहना की। उन्होंने रीपा सेंटर में ब्रेड निर्माण इकाई में काम कर रही महिलाओं से चर्चा कर अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने महिला समूह द्वारा बनाए रस्क का पैकेट भी खरीदी। साथ ही गोठान के अन्य निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम, जनपद छिंदगढ़ सीईओ देवांगन, वरिष्ठ निज सहायक हरेंद्र जोशी, जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


