बस्तर
कृषि ऋण और कृषि आदान सामग्री का वितरण शुरू
09-May-2023 9:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 9 मई। बस्तर जिले के सहकारी समितियों में 1 अप्रैल से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे बीज, उर्वरक वर्मीखाद का वितरण प्रारंभ हो गया है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि किसान अपने फसलों के लिए आवश्यकता के अनुरूप इनकी मांग अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कर सकते हैं।
उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया कि खाद बीज का अग्रिम उठाव अवश्य करें, ताकि बारिश प्रारंभ होते ही कृषक अपने खेत में धान बोआई का कार्य बिना परेशानी के कर सकें। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, बी-01 नक्शा खसरा, लेकर सहकारी समितियों से किसान क्रेडिट कार्ड बनावाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


