बस्तर

सडक़ किनारे मिली नवजात की लाश
06-Apr-2023 8:54 PM
सडक़ किनारे मिली नवजात की लाश

सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अप्रैल।
शहर के मध्य अनुपमा चौक के पास एक गली में नवजात शिशु की लाश मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सडक़ किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, वहीं मामले की जांच चल रही है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

 कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के अनुपमा चौक के पास एक नवजात बच्चे का शव देखा गया, जिसे देखने के बाद आसपास के लोगों का हुजूम लग गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी, वहीं आसपास के लोगों से यह भी पूछा जा रहा है कि इस दौरान किसी को देखा क्या, वहीं पुलिस द्वारा आसपास के जगहों पर लगे कैमरों की जांच भी कर रही है, जिससे इस बात का पता चल सके कि आखिर किसने नवजात के शव को यह फेंका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट