बस्तर

जेल लोक अदालत में 3 बंदियों को अपराध कबूलने पर रिहाई
04-Apr-2023 9:39 PM
जेल लोक अदालत में 3 बंदियों को  अपराध कबूलने पर रिहाई

जगदलपुर, 4 अप्रैल। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में 2 अप्रैल को राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जेल लोक अदालत में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमा कंवर एवं मीनाक्षी नाग द्वारा केन्द्रीय जेल में उपस्थित होकर जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में 9 प्रकरणों की सुनवाई की गई। 

इस अवसर पर जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य, सहायक जेल अधीक्षक ए.कुजूर, कल्याण अधिकारी एवं न्यायालयीन कर्मचारी भी उपस्थित थे। सुनवाई में लेबो बघेल, मनीराम पोडियामी एवं अमित राय उर्फ पलटु द्वारा अपने अपराध कबूलने के आधार पर उनके प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें जेल में बिताई गई अवधि की सजा से दंडित कर उनकी रिहाई की गई।


अन्य पोस्ट