बस्तर

सारी हदें पार कर रही है कांग्रेस-सुरेश गुप्ता
03-Apr-2023 3:02 PM
सारी हदें पार कर रही है कांग्रेस-सुरेश गुप्ता

जगदलपुर, 3 अप्रैल। सुरेश गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 2 दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित मशाल रैली कार्यक्रम में जिस तरह से भीड़ दिखाने हेतु नाबालिगबच्चों को स्कूली छात्रों को कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल किया गया था और मशाल जुलूस के दौरान घटना घटी और  बच्चे इस घटना के शिकार हुए, और बुरी तरह झुलस गए। यह सभी बच्चे बस्तर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आकर छात्रावास में रहकर अध्ययनरत नाबालिग छात्र हैं।

सुरेश गुप्ता ने कहा  कि लगातार कांग्रेस अपनी जनाधार खोते जा रही है, कार्यकर्ताओं का मोहभंग कांग्रेस पार्टी से हो रहा है। कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए कार्यक्रम की भव्यता दिखाने हेतु भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूल के छात्रों का इस्तेमाल किया यह निंदनीय है। कांग्रेस के नेता क्रूरता और निर्दयता की सारी हदें पार कर रहे हैं।

आगे कहा- नाबालिग नेहरू छात्रावास नयापारा के बच्चे पार्टी मेंबर कैसे हो सकते हैं? कांग्रेस के नेताओं ने   अपने कार्यक्रम में भीड़ हेतु अधिकारियों पर दबाव बनाकर अधिकारियों के माध्यम से जुलूस में  लाया गया और, हाथों में मशाल पकड़ा दिया। कॉंग्रेस के पदाधिकारी ने लापरवाही पूर्वक जलते मशाल में गैसोलीन का डब्बा उड़ेल दिया जिससे आग भभकने से बच्चे जल गए।

सुरेश गुप्ता ने कहा कि,कॉंग्रेस अपनी गलती स्वीकार नहीं कर, अपने बचाव में झूठे बयान दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा-कांग्रेस पार्टी साहस दिखाएं। कांग्रेस के बड़े नेता इन पीडि़त परिवारों से सार्वजनिक माफी मांगे। सभी रोती बिलखती माताओं के आंसू पोछे और पीडि़त बच्चों की संपूर्ण इलाज की जिम्मेदारी लेते हुए, इनके परीक्षा वर्ष की पूर्ति हो और परिवार को शासन की ओर से मुआवजा दी जाए।
 


अन्य पोस्ट