बस्तर

जंगल में मिली महिला की लाश, जांच शुरू
02-Apr-2023 2:49 PM
जंगल में मिली महिला की लाश, जांच शुरू

नाक से बह रहा था खून
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 अप्रैल।
रविवार की सुबह दरभा थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा मार्ग पर एक महिला की लाश मिली। इससे गांव में सनसनी फैल गई। मृत महिला के नाक से खून भी बह रहा था। ग्रामीणों के साथ ही दरभा पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 एसआई ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि छिंदवाड़ा से आगे एक पगडंडी मार्ग में सुबह गांव के कुछ लोग जंगल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक 50 वर्षीय महिला का शव जंगल के बीचों बीच देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है कि महिला जंगल में कहीं जाने के दौरान पथरीली मार्ग में गिरने की वजह से उसके सिर व नाक में चोट लगने की वजह से नाक से खून बहने लगा होगा, वहीं महिला नहीं उठ पाने के कारण शायद उसकी मौत हो गई है।

 शव 1 से 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल शव के पीएम के बाद ही उसकी मौत का खुलासा हो पाएगा। पुलिस महिला की पहचान के लिए गांव के आसपास क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है, वहीं महिला के शव की जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जहां पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
 


अन्य पोस्ट