बस्तर
जगदलपुर, 1 अप्रैल। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अति संवेदनशील वनांचल कावापाल एवं कोलेंग के वार्षिक मेले में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना की। आदिवासी नृत्य दलों के साथ मांदर की थाप पर जमकर झूमे।
बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी, माता मावली, माता जलनी एवं माता परदेसिन की जयघोष से वनांचल गूंज उठा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों के फलस्वरूप आज सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र के लोगों के चेहरों पर भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है। मेला मंडई हमारी आस्था का और संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को भी इस संस्कृति को सौंपना चाहती हमारी सरकार ने देव गुडिय़ों एवं माता गुडिय़ों के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण एवं संवर्धन का जो कार्य किया है, उसके फलस्वरूप आज गांव गांव में देव गुडिय़ों का निर्माण हुआ है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, सरपंच कमलोचन नाग, अरुण सेठिया, सरपंच माहंगू राम,जनपद सदस्य मानू नाग, सरपंच रतन बघेल, सरपंच समधू राम बघेल,राम सिंग पार्षद सूर्या पाणी,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


